Spread the love

सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) सरायकेला स्थित काशी साहू महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट 3 द्वारा अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ गुरुपद रजवार की अध्यक्षता में मनाए गए उक्त दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने दिवस की प्रासंगिकता और साक्षरता के महत्व के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। एनएसएस कि कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सुप्रभा टूटी ने मौके पर साक्षरता की आवश्यकता के संबंध में बताया। कार्यक्रम में एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा भी विचार व्यक्त किए गए। मौके पर साक्षरता विषय को लेकर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शंभू शंकर बेहरा प्रथम, कमला प्रधान द्वितीय और अनीता सोरेन एवं सविता महतो संयुक्त रुप से तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर स्वयंसेवक वकील बारीक, शंभू शंकर बेहरा, बिश्कंठ प्रधान, कमला प्रधान, अनीता सोरेन, सविता महतो, हेमांगिनी प्रधान सहित अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed