Spread the love

सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा)  लक्ष्य फाइट फॉर हियूमिनिटी एवं श्री कालूराम सेवा ट्रस्ट सरायकेला के तत्वाधान में 38 लोगों का मोतियाबिंद सफल ऑपरेशन के बाद उन्हें जमशेदपुर से डिस्चार्ज कर सरायकेला लाया गया। जहां सभी मरीजों को सरायकेला मारवाड़ी धर्मशाला में नगर पंचायत के उपाध्यक्ष सह श्री कालूराम सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन मनोज कुमार चौधरी द्वारा गुलाब का फूल देकर उत्साह बढ़ाया गया।

दौरान मरीजों ने कहा कि संस्था द्वारा आंखों के ऑपरेशन के बाद इस तरह का सम्मान कर हमें बहुत खुशी मिली है। मोतियाबिंद कार्यक्रम संयोजक आशुतोष चौधरी ने बताया कि नेत्र शिविर में दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों कैंप में जांच उपरांत उपरांत 70 मरीज मोतियाबिंद के लिए चिन्हित किया गया है। जिसमें 38 मरीजों का सफल ऑपरेशन किया जा चुका है। लाभान्वित लोगों में सुनीता तियू, समीर बारीक, सुशीला देवी, दिव्या लोचन, आलोक कुमार परिहारी, मंजूरा ततुबाई, समीर महंती, सुकांति रजक, काशीनाथ पडिहारी, वीरेंद्र पडिहारी, योगेंद्र महतो, बसंती महतो, विजय प्रसाद साहू, अभिमन्यु मुखी, शंकर मंडल, लखन उरांव, मोतीराम सेनापति, सनातन कामिला, जगदात्री देवी, माला गोराई, बद्रीनारायण कामिला, सोनामुखी बोदरा, सोनू राम महतो, बंसी पणिहारी, सोनूबान सिंह, जोबा हाईबुरु, कनवर तांती, मोनिका देवी, मधुसूदन कर्मकार, कृष्णा देवी, गुरु प्रसाद दत्ता मोदक, सरोज बाला, विमला देवी, दिनेश सिंह, मुरली विसय, लक्ष्मी विषय, आशीष महापात्रा, गुरु हेंब्रम शामिल हैं। स्वागत के अवसर पर संस्था के केशव चौधरी, रिंकू बासा, पंकज साहू एवं बीजू दत्ता मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Advertisements

You missed