Spread the love

सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा)  जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल ने शनिवार को कपाली स्थित अल कबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने कॉलेज परिसर में मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत कॉलेज परिसर में पौधारोपण किया।

Advertisements

मौके पर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने जीवन में स्वच्छता की महत्वता की जानकारी देते हुए सत्ता पखवाड़े के तहत किए जा रहे हैं कार्यों के संबंध में जानकारी साझा की। इस अवसर पर उपायुक्त ने अपने कॉलेज के दिनों की यादों को भी साझा किया। साथ ही कॉलेज परिसर में छात्रों एवं शिक्षकों द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के तहत किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें अपने आसपास के लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत वर्तमान पीढ़ी और आने वाली पीढ़ी को अच्छा वातावरण एवं स्वस्थ जीवन प्रदान करना तथा पर्यावरण एवं जल संचयन जैसे कार्यों को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी कॉलेज, इंस्टिट्यूट, विद्यालय भवन परिसरों तथा अपने आसपास इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने की अपील की। इस दौरान उपायुक्त ने कॉलेज परिसर स्थित पुस्तकालय, लैब, खेल मैदान का भी निरीक्षण किया। तथा कॉलेज परिसर में आयोजित किए गए कोविड-19 टीकाकरण कैंप की जानकारी प्राप्त करते हुए सभी शिक्षकों, छात्र-छात्राओं एवं कार्यरत कर्मचारियों को कोविड-19 के टीके से आच्छादित करने की अपील की।

Advertisements

You missed