सरायकेला। विभागीय निर्देशानुसार शुक्रवार से जिले के विद्यालय कक्षा छठवीं से आठवीं तक के छात्र छात्राओं के अध्ययन के लिए खुले। हालांकि करीब डेढ़ वर्षो के लंबे अंतराल के बाद खोले गए विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति औसत कम देखी गई। वही विद्यालय के खुलने के साथ ही पठन-पाठन के कार्य भी शुरू किए गए।
इस अवसर पर विद्यालयों में सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए स्कूली बच्चों की आगमन से कक्षा संचालन तक सावधानी बरतते हुए देखा गया। जहां शिक्षकों को भी विद्यालय पहुंचे छात्र छात्राओं को कोरोना महामारी से सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए देखा गया। जिसमें मास्क का उपयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और बार-बार हाथ धोते हुए संपूर्ण स्वच्छता अपनाने के लिए स्कूली बच्चों को प्रेरित किया गया।
Related posts:
SARAIKELA NEWS : पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में मना अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस......
बहरागोड़ा: डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी ने किया दीवार लेखन, युवाओं से युवा आक्रोश रैली में भारी संख्या में...
SARAIKELA NEWS : Monthly crime meeting of all the station in-charges of the zone was held. Inspector...