Spread the love

सरायकेला। झारखंड स्पोर्टिंग क्लब के तत्वाधान सरायकेला के नीलमोहनपुर फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का समापन किया गया।

झारखंड स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष विष्णु बानरा के नेतृत्व में आयोजित उक्त दो दिवसीय टूर्नामेंट के समापन दिवस के अवसर पर भाजपा नेता सह खेल, युवा कार्य, पर्यटन एवं कला संस्कृति विभाग खूंटी लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि एवं फुटबॉल कोच शंभू मंडल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

उन्होंने समापन दिवस के पहले मैच का शुभारंभ फुटबॉलरों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल को किक मार कर किया। मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में फुटबॉलरों को प्रेरित करते हुए कहा कि अनुशासन और लगन के साथ श्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन खिलाड़ी को शिखर तक ले जाता है।

इस अवसर पर क्लब के महासचिव कुंवर बानसिंह, संयोजक हर सिंह बानरा, सलाहकार सोनू बानसिंह, सुनील बानसिंह, जयपाल तियू, मोटू बानसिंह, दिनेश बानसिंह, कानू सुरेन, राम महतो, सिकंदर बानसिंह, संजय बानसिंह, एवं किशोर सुरेन सहित अन्य मौजूद रहे। कोविड-19 गाइडलाइन के तहत आयोजित किए गए उक्त दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच देर शाम तक जारी रहा।

You missed