सरायकेला-खरसावां जिले में आये दिन सड़क हादसा बढ़ रही है । खरसवां के आमदा ओपी अर्न्तगत खरसावां-चक्रधरपुर मुख्य मार्ग में अनियंत्रित होकर एक बाइक पर तीन सवार अर्जुन पेड से टकरा गई और बाइक में सवार दो व्यक्ति मौत घटना स्थल पर हो गई। तीसरे व्यक्ति गंभरी रूप से धायल था जिसको अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गई ।
बता दे की मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह 10 बजेे चक्रधरपुर के लोकों कॉलोनी निवासी बिन्द्रा गोड ठाकुर, रवि पासवान एवं विवेक राय एक हिरोे हंक बाइक संख्या जेएच 06 एफ 6335 से खरसावां के डिपासाई में मुर्गा लड़ाने गया थ । दोपहर तीन बजे मुर्गा पाड़ा से एक बाइक में खरसावां, आमदा, भोया, रास्ते से चक्रधरपुर लौट रहे थे।ं इसी क्रम में खरसावा-आमदा मार्ग के मुरूमडीह पेट्रोल पंप के समीप अनियंत्रित होकर बाइक अर्जुन पेड़ से टकरा गई। पेड़ के साथ हुई बाइक की जोरदार टक्कर से बाइक में सवार तीनो व्यक्तियों को सर पर सीधे पेड़ से टकरा गई। इस टक्कर से घटना स्थल पर ही दो बाइक सवार की मौत गई। जबकि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आमदा ओपी पुलिस ने खरसावां सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पहुचाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत्य घोषित कर दिया। बाइक की गति काफी तेज था। जिसके कारण बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि इस टक्कर से तीनांे बाइक सवार के सर पर गंभीर चोट लगी और दो की घटना स्थल हो गई
