सरायकेला। मिसाइल मैन कहे जाने वाले देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती खरसावां स्थित गुरुकुल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर गुरुकुल के निदेशक गजेंद्र नाथ चौहान के नेतृत्व में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया गया। जिसके बाद निदेशक एवं विद्यार्थियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पौधारोपण किया गया।
मौके पर पर्यावरण संरक्षण को लेकर अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की गई। तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यार्थियों के बीच जाकर पाठ्य सामग्री का वितरण करते हुए उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित भी किया गया। मौके पर निदेशक द्वारा कहा गया कि देश के महान वैज्ञानिक और महापुरुष अपने शिक्षा के बल पर बड़े वैज्ञानिक बनते हुए देश सहित विदेशों में भी मिसाइल मैन के नाम से जाने गए। जो प्रत्येक भारतवासी के प्रेरणा स्रोत हैं। मौके पर डॉक्टर कलाम के सपनों का भारत बनाने के लिए प्रयास किए जाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर उमेश उराँव, सरोज आदित्य, सोनाक्षी उरांव, छोटू उरांव, समीर उरांव, संगीता उरांव, अजय उरांव, बिरसा मुंडारी, शुभन्द उरांव, रंगनी उरांव, दीपराज गुंजा सहित अन्य विद्यार्थी मौजूद रहे।
Related posts:
Pakur : एकदिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया, कार्यशाला में गिरते लिंगपात को सुधारने पर च...
Chandil याद किये गए कुकड़ू नक्सली घटना में शहीद जवान, पुलिसकर्मियों व प्रबुद्ध जनों ने दिया श्रद्धांज...
Chandil : हरेलाल महतो ने कहा जल भंडारण के नाम पर सरकार और विधायक दोनों मिलकर विस्थापितों के साथ राज...
