सरायकेला : विश्व आयुर्वेद दिवस के अवसर पर सरायकेला जिले के आयुष विभाग में भगवान धन्वंतरि की विधिवत पूजा अर्चना की गई। इस दौरान जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विपिन चंद्र गुप्ता, डॉ विनय मांझी, डॉ राजकुमार प्रजापति समेत काफी संख्या में आयुष विभाग के कर्मी मौजूद रहे।
सभी ने भगवान धन्वंतरि की विधिवत पूजा अर्चना की और भगवान से सभी की सुख,शांति व समृद्धि की कामना की गयी। जिला आयुष पदाधिकारी डॉ गुप्ता ने बताया कि भगवान धन्वंतरि चिकित्सा पद्धति के आदिदेव है। समुंद्र मंथन के दौरान जो 14 रत्न निकले थे उनमें आरोग्य के देवता भगवान धन्वंतरि भी थे। हम सभी ने उनसे कोरोना काल में परेशान हुए लोगों के सुख शांति समृद्धि की कामना की है तथा रोग मुक्त समाज बना रहे इसको लेकर भगवान से प्रार्थना की है।
