एस.एस.बी. महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद (भा.पु.से.) ने किया 26वीं वाहिनी का दौरा
राँची/अनगड़ा । बल मुख्यालय, एस.एस. बी. नई दिल्ली से महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद (भा.पु.से.) द्वारा 25 मार्च 25 को झारखण्ड पुलिस के डी.जी.पी. अनुराग गुप्ता, (भा.पु.से.) के साथ पुलिस मुख्यालय में शिष्टाचार भेट की गई और वर्तमान नक्सल परिपेक्ष पर वार्तालाप की गई | एस.एस.बी. के महानिदेशक महोदय ने 26वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, अनगडा का दौरा किया | इस दौरान कैंपस में सर्वप्रथम वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया | वाहिनी में उपस्थित अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी एवं जवानों के साथ सह-भोज किया | इसके उपरांत जवानों से बातचीत कर उनकी समस्याओं का समाधान किया गया| महानिदेशक एस एस बी द्वारा कठिन परिस्थितियाँ में भी जवानों के उच्च कोटि के प्रदर्शन की सराहना की गई एवं कर्तव्यों के संबंध में दिशा-निर्देश दिए गए |
वाहिनी के कमांडेंट राजीव भट्ट ने वाहिनी में जवानों के कल्याणकारी योजनाओं के तहत बने शिवाजी हाउस, शहीद चारू चन्द्र पाठक पवेलियन, ऑफिसर्स मेस, प्रशासनिक कार्यालय आदि का भ्रमण कराया गया | इस अवसर पर उप महानिरीक्षक मानवेंद्र नेगी, क्षेत्रक मुख्यालय गया एस एस बी एवं अन्य अधिकारी/बलकर्मी उपस्थित रहे।
