Spread the love

चाकुलिया प्रखंड के मुराठाकुरा गांव में रविवार को पुरस्कार के साथ 6 दिवसीय भीम मेला का हुआ समापन…

 

चाकुलिया: विश्वकर्मा सिंह  / चाकुलिया प्रखंड के जुगीतोपा पंचायत स्थित मुराठाकुरा गांव में रविवार को पुरस्कार के साथ 6 दिवसीय भीम मेला का समापन हुआ. मुड़ाठाकुरा गांव में भीम मेला पूजा कमेटी के तत्वावधान में आयोजित 6 दिवसीय भीम मेला देखने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी. मेला देखने के लिए आस पास के गांव के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. इस अवसर पर सार्वजनिक भीम पूजा मेला कमेटी द्वारा महिलाओं तथा बच्चों के लिए विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया. साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित की गई. इस खेलकूद प्रतियोगिता में महिलाएं तथा बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

Advertisements
Advertisements

साथ ही भीम मेला के अंतिम दिन रविवार को विभिन्न प्रतियोगिता में विजेता हुए प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. 6 दिवसीय मेला में रोजाना ही कई राजनीतिक पार्टी के नेता शामिल हुए और भीम की मूर्ति की पूजा कर क्षेत्र में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए नेताओ ने कहा कि भीम मेला क्षेत्र के लिए धरोहर है. यह मेला वर्षों से गांव में की जा रही है.

उन्होंने कहा कि भाषा और संस्कृति ही हमारी पहचान है. कमेटी के सदस्यों ने मेला आयोजित कर अपनी संस्कृति को संरक्षित करने का सराहनीय कार्य किया है. इस मौके पर संग्रक्षस्क अभय कुमार मोहंती, बुबाई दास, लिपन पाल, नटराज महापात्र, परिमल दास, मनोज कुमार, भूदेव पाल, मानस पाल, दीनबंधु सिंह, अभिनंदन पाल, प्रकाश माइती आदि उपस्थित थे.

Advertisements

You missed