Spread the love

सरायकेला अंचल में नवीन आचार्यों के 10 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण वर्ग का समापन सह होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements

सरायकेला। एकल अभियान के तत्वावधान सरायकेला अंचल में 10 दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का समापन अंचल कार्यालय रामबाबा आश्रम में अंचल समिति अध्यक्ष गणेश गगराई के द्वारा भारत माता एवं सरस्वती माता के फोटो के समक्ष दीप एवं अगरबती प्रज्ज्वलित करके किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर उद्बोधन करते हुए उन्होंने कहा कि विश्व में नारी शक्ति ही सर्वोत्तम शक्ति है।

जिसमें माता बहनों को एकल अभियान शिक्षित एवं जागृत करने का काम कर रहा है। और गांव में माता एवं बहनों के द्वारा ही समाज को शिक्षित कर सकती है। दस दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में जितने भी सीखे उसको विद्यालय ग्राम में पूर्ण रूप से लागू करने का आग्रह किया। एवं सभी आचार्य, समिति, कार्यकर्ता संग होली मनाएं।

मौके पर उपस्थित अंचल समित कोषाध्यक्ष रघु कालंदी, सदस्य राहुल कालंदी, सदस्य गुड्डू पंडित, अंचल कार्यालय प्रमुख रमेश करुवा, अंचल प्रशिक्षण प्रमुख रविन्द्र महतो, अंचल ग्राम स्वराज प्रमुख कालीचरण महतो, संच प्रमुख चुन्नू हेंब्रम, गौरंगो सिंह, लालबाबु लायक, भवानी शंकर साहू, श्रीमती रेखा महतो, श्रीमती सुमित्रा हांसदा, श्रीमती किरण महतो, संच व्यास सुश्री शिलाबली मुर्मू एवं अंचल के नवीन आचार्य उपस्थित हुए।

Advertisements

You missed