जर्जर हो गया यात्री प्रतीक्षालय
बहरागोड़ा संवाददाता : देनाशीष नायक
बाहरागोड़ा । एन एच 49 पर बेला चौक के पास दोनों छोर पर स्थित यात्री प्रतिक्षालय की स्थिति काफी दयनीय है. यात्री विश्रामघर चारो ओर से खंडर से है । यात्री प्रतीक्षालय काफी जर्जर अवस्था में है.ज्ञात हो कि फोरलेन निर्माण के दौरान दिलीप बिल्डकॉन नामक ठेका कंपनी द्वारा उक्त यात्री विश्रामघर बनाए गए थे . बीते कुछ साल पहले से ही विश्राम घर था. परंतु आज बदहाली की स्थिति में हैं. इसमें गर्मी, जाड़ा और बरसात में यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.बेला चौक में शौचालय की भी व्यवस्था नहीं है. जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 18 और 49 पर बनाए गए तमाम यात्री प्रतीक्षालय आज बदहाल की स्थिति में है.
