शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संपन्न हुई जिले में मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा पर डीईओ सभी का जताया आभार और अच्छे नतीजे की कामना की; शुरू हुई 11वीं की परीक्षा…
सरायकेला: संजय मिश्रा । झारखंड अधिविध परिषद के तत्वावधान आयोजित की जा रही मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा के सोमवार को जिले में पूरी तरह से कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा ने सभी का आभार जताया है। इस अवसर पर उन्होंने जिला प्रशासन सहित विधि व्यवस्था संधारण को लेकर पुलिस प्रशासन का आभार जताया है। साथ ही सुचारू रूप से परीक्षा संचालन में लगे केंद्रधीक्षक एवं वीक्षकों को उनके कर्तव्य निष्ठा के लिए भी आभार जताया है।
इसके इसके अलावा परीक्षा कार्य में लगे सभी शिक्षक एवं कर्मियों का भी उन्होंने धन्यवाद किया है। और मौके पर परीक्षा में शामिल हुए सभी परीक्षार्थियों से अच्छे नतीजे की आशा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है। उन्होंने बताया है कि मंगलवार से शुरू हुई 11वीं की वार्षिक परीक्षा में भी कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजन का सख्ती से पालन किया जाएगा।
पहले दिन की संपन्न हुई कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा के संबंध में उन्होंने बताया कि पहली पाली में आयोजित कोर लैंग्वेज ईएनए और एचएनए तथा एचएनबी एवं एमबी की परीक्षा में कुल 3694 परीक्षार्थी में से 3483 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। 211 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार दूसरी पाली में आयोजित आईए के कोर लैंग्वेज के ईएनए एवं एचएनए विषय की परीक्षा में कुल 7849 परीक्षार्थियों में से 7619 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 230 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
Related posts:
