Advertisements
Spread the love

जुबली पार्क में प्रेम प्रसंग को लेकर युवक पर हमला,

त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग ने हिंसक रूप ले लिया

जमशेदपुर ।  जुबली पार्क के गेट नंबर एक के समीप रविवार को एक त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें एक युवक के साथ मारपीट की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुरुलिया रोड निवासी युवक निहाल का मानगो की एक युवती के साथ प्रेम संबंध है। उल्लेखनीय है कि उक्त युवती पूर्व में एक अन्य युवक के संपर्क में थी।

घटना उस समय हुई जब निहाल अपनी प्रेमिका के साथ पार्क में टहलने आया था। इसी दौरान युवती के पूर्व प्रेमी को इस मुलाकात की सूचना मिली, जिसके बाद वह अपने कुछ साथियों के साथ मौके पर पहुंचा। पहले युवती के साथ कहासुनी हुई और फिर निहाल पर हमला कर उसकी पिटाई कर दी गई।

इस घटना के कारण पार्क क्षेत्र में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। राहगीरों के हस्तक्षेप और बीच-बचाव के बाद हमलावर युवक मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित प्रेमी-प्रेमिका ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराने की बात कही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।