संस्था नाम्या स्माइल फाउंडेशन’ के माध्यम से कुणाल ने शिक्षा से वंचितों, गरीबों को मुफ्त चिकित्सा की मदद की…
झा.ब्यूरो दीपक नाग
स्वामी विवेकानंद जी द्वारा विश्व धर्म सम्मेलन में दिए गए ऐतिहासिक भाषण के 130 वर्ष बाद पूर्वी भारत के एक बेहद प्रतिभाशाली झारखंड की राजनीति के सबसे चर्चित चेहरे में से एक लंदन से उच्च शिक्षा प्राप्त पूर्व विधायक सह झारखंड भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षडंगी को उनके उत्कृष्ट मानवीय प्रयासों के लिए प्रतिष्ठित अमेरिका के शिकागो में अंतर्राष्ट्रीय यूथ आइकन अवार्ड पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
अपने निस्वार्थ प्रयासों के लिए मशहूर कुणाल ने सामाजिक कल्याण के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता के लिए देश के हर कोने से प्रशंसा अर्जित की है।अपनी संस्था नाम्या स्माइल फाउंडेशन’ के माध्यम से कुणाल ने शिक्षा से वंचितों, गरीबों को मुफ्त चिकित्सा की मदद की है। साथ ही, कोरोना संकट के समय में लोगो के लिए उनके समर्पण की विश्व स्तर पर प्रशंसा की जा चुकी है। आज घाटशिला आगमन पर घाटशिला स्टेशन सुभाष चौक तथा मौऊभंडार चौक में युवा कार्यकर्ता के द्वारा बुके, माला तथा अंगवस्त्र ओढ़ाकर कुणाल षाडंगी को सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम को जिलापार्षद देवयानी मुर्मू, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष माला दे, उप प्रमुख गोपालकृष्ण अग्रवाल, गजेंद्र सिंह, मधुर अग्रवाल,जिला उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा हीरा सिंह, आजाद बेरा, उज्वल सेन, मनीष बाल्मीकि, गोपाल अग्रवाल, पदसारथी हलधर, शंकर कालिंदी, चितरंजन पात्र, रूपेश चौहान सुजन मन्ना, अजय राज, विक्रम साव, हर्ष शुक्ला, हिमांशु मिश्रा,सूरज लामा ,सुरेंद्र सिंह,बीजू मिश्रा, तुषार पातर, सुमन शिट, रमेश गिरी, कौसल सिंह, कोसिक सिन्हा, गुडडू, अमर भगत, धोरेनी गोप, अरुण गोप एवं सम्मानित कार्यकर्ता गण भारी से भारी संख्या में उपस्थित हुए।