प्रतिबंध के बावजूद वाइकर्स एन-एच 33 पर नागिन डांस से लोगों की ले रहे जान…
एन-एच 33 शहरबेड़ा के समीप दो बाइक की टक्कर, दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल…
चांडिल (कल्याण पात्रा) चांडिल थाना अंतर्गत शहरबेड़ा में समीप दोनों बाइक का आपस में भिड़त हो गई । वही बताया जा रहा है कि दोनों बाईक एक -दुसरे के आगे पीछे चल रहा था । वही पीछे चल रहा बाईक सड़क पर तेज रफ्तार से नागिन डांस करते हुये आगे बाईक को जोर से ठोकर मारी जिसे वह गिर गया । वही ठोकर मारने वाला बाईक भी अनियंत्रित होकर बाईक सड़क से उतर कर गड्ढ़ा में जा गिरा । पीछे बाईक में दो युवक सवार थे जो जमशेदपुर साकची निवासी बताया जा रहा है । वही आगे चला रहे युवक नीमडीह के आण्डा हुटु का रहने वाला बताया जा रहा है । वही पुलिस धटना स्थल पर पहुंचकर तीनों की प्राथमिक उपचार स्थानीय नर्सिंग हॉम में किया गया । जमशेदपुर के दोनों की स्थित गभीर बतायी जा रही जिससे एमजीएम भेज दिया गया ।
वही, स्थानीय लोगों ने बताया कि दोपहर और शाम को एन-एच पर बाइक चलना मुश्किल हो गया क्योंकि जमशेदपुर की ओर से राइडर बाइक चालक अपना करतब सड़क पर दिखाते है । जिस कारण स्थानीया लोगों में भय का माहौल बना रहता है । आज जमशेदपुर से दो युवक के द्वारा बाईक से नागिन डांस के कारण एक युवक की जान चली जाती । वही ग्रामीणों ने स्थानिय प्रसाशन से अपील किया की इस राइटर बाइक चलाने वालों पर लगाम लगाने की आग्रह करता हुए बाईक चलाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने का आग्रह किया । ताकी भविष्य में कोई अनहोनी न हो ।
Related posts:
