विकास भगत ने शिकारीपाड़ा रेलवे स्टेशन सड़क की दुर्दशा को लेकर बीडीओं को पत्र लिखा जल्द सड़क को चलने लायक बनाने की मांग …
शिकारीपाड़ा: मो0 सयुब अंसारी
हैप्पी क्लब के अध्यक्ष विकास भगत ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर जानकारी दी कि दुमका रामपुरहाट रोड एनएच 114ए से शिकारीपाड़ा रेलवे स्टेशन की दूरी लगभग 500 मीटर हैं उपरोक्त रेलवे स्टेशन मार्ग अत्यंत कीचड़मय एवं गड्डों से भरा हुआ हैं जब तक सड़क का निर्माण नहीं हो जाता तब तक रेलवे स्टेशन मार्ग को स्टोन डस्ट भर कर चलने लायक बनाया जाए ताकि यात्रियों को आने-जाने में कोई दिक्कतों का सामना ना करना पड़े ।वही विकास भगत में प्रखंड विकास पदाधिकारी से मांग की है कि रेलवे मार्ग में कीचड़ होने के कारण पिछलन होने के कारण लोग गिर-पड़ रहे हैं कच्ची सड़क होने के कारण सड़क के दोनों किनारे काफी मात्रा में जंगली झाड़ियां उग गई है जिसकी साफ सफाई करना अत्यंत आवश्यक है ताकि लोग सुरक्षित आना जाना कर सके ।
