Spread the love

डीसी ने एनएच-80-आइडब्लूआई योजना कार्य की

प्रगति की लि जानकारी….

साहिबगंज रण बिजय गुप्ता(संथाल ब्यूरो)

Advertisements
Advertisements

उपायुक्त राम निवास यादव ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में एनएच-80, आइडब्लूआई एवं अन्य योजनाओं से संबंधित भू-अर्जन के कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान भू-अर्जन से संबंधित प्राप्त अधियाचना के आलोक में प्रगति कार्यों की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने प्रमुख रूप से एनएच 80 के संबंध में किए गए सभी कार्यों की बिदुवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में भूमि अधिग्रहण, भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र व राशि उपलब्धता आदि भू-अर्जन से संबंधित मामलों के संबंध में विस्तृत चर्चा की । उन्होंने पथ चौड़ीकरण की प्रगति की समीक्षा करते हुए इसकी वर्तमान स्थिति के संबंध में चर्चा की।

बैठक में एन एच-80 राजमार्ग निर्माण हेतु भूमि-अधिग्रहण की चर्चा करते हुए कहा गया कि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण करने को कहा। साथ ही अंतर्देशीय जल मार्ग प्राधिकरण की कार्य प्रगति की समीक्षा की । भारतीय अंतर्देशीय जल मार्ग प्राधिकरण की चर्चा करते हुए भारत अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण परियोजना के कार्यों तहत किए गए भू अर्जन की जानकारी ली एवं इससे संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

आइडब्लूआई की समीक्षा करते हुए बंदरगाह बनाए जाने के क्रम में हस्तानांतरित हुए लोगों के आवास निर्माण की जानकारी ली।
समदा स्थित बंदरगाह से अप्रोच रोड निर्माण हेतु लागत राशि की जानकारी ली ।

इस दौरान लाभुकों के भू अर्जन में लंबित मुआवजा को तत्काल पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।राशि भुगतान के लंबित लाभुकों की सूची पर चर्चा हुई उनकी समस्याओ का जल्द निपटारा करते हुए मुआवजा देने का निर्देश दिया गया।

इस बीच उपस्कर पार्क निर्माण हेतु जगह चिन्हितीकरण पर चर्चा की गयी।उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार,,जिला भूमि अर्जन पदाधिकारी,एनएचएआई के अधिकारी एवं अंतर्देशीय जल मार्ग प्राधिकरण के अधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।

Advertisements

You missed