Spread the love

जमीन विवाद को लेकर चली गोली, दो युवक घायल, जमीन मालकीन ने कहा पुलिस का नहीं मिली सहयोग, न्यायालय के निर्देशों का भी किया गया अवहेलना…

नामकुम (अर्जुन कुमार) जमीन विवाद को लेकर नामकुम थान क्षेत्र के केतारीबागान शिव मन्दिर के समीप में आशोक पासवान के सहयोगियों द्वारा ग्रेस खलको और अजय खालको और उनके सहयोगियों पर गोली चलाई । जिसमें आशीष सिंह कांके निवासी के पैर में 2 गोली और राजकुमार के पैर में 1 गोली लगी । वही घायलों को अस्पताल भेजा गया है । वही जमीन पर मालिकाना हक बता रहे ग्रेस खालको और अजय खालकों ने बताय कि खाता नं0 239 और प्लॉट नं 1184 रकावा 144 डीसमिल मेरे पुर्वजों का है । जिसपर भूमाफिया अशोक पासवान और उनके सहयोगियों द्वारा जमीन को जबरन कब्जा कर घर बना रहा है ।

Advertisements
Advertisements

जिससे लेकर रांची अनुमण्डल न्यायलय में मामला लंबित है वही न्यायलय के द्वारा में ज्ञापांक संख्या 876 दिनांक 13 मार्च 2023 को जमीन पर वर्तमान याथास्थिति बनायें रखने का निर्देश दिया गया है । वही ग्रेस खालको ने बताया की न्यायलय के द्वारा दियें गये आदेश को स्थानिय थाना को दिया परन्तु कोई कार्रवाही नहीं की गई । वही बताया की आज सुबह लगभग 11 बजे जानकारी मिली तो अपने सहयोगी के साथ जमीन पर पहुंचा और काम को बन्द करने को कहा तो अशोक पासवान के सहयोगियों द्वारा तबातौड़ गोली चलना शुरू कर दिया । जिसमें आशीष सिंह और राजकुमार नामक युवक को पैर में गोली गली । वही पुलिस मामले की जांच कर ही है । वही नामकुम थाना द्वारा सरकारी पुष्टी अभी तक नही की गई है ।

Advertisements

You missed