चतरा में आज भी बिरहोर परिवार अधारभूत
सुविधा से बंचित है, उपायुक्त ने जताया भरोसा
जल्द होगी विकास कार्य …..
उपायुक्त ने स्वरोजगार से जोड़ने पर
दिया बल बांस और बेत से समाग्रियों
निर्माण के लिए संस्था देगी प्रशिक्षण…
चतरा : प्रतापपुर प्रखण्ड के सिद्की पंचायत के अतिपिछड़ा गांव व बैगा बिरहोर आदिम जनजाति बहुल गांव हिन्दिया कला में उधमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया । जागरूकता कार्यक्रम में चतरा उपायुक्त अबू इमरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में कई विकास योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई और उसे क्रियान्वयन के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया।
इस जागरूकता कार्यक्रम में बांस से विभिन्न प्रकार की सामग्री बनाने का प्रशिक्षण दिया गया और प्रशिक्षु लोगों के द्वारा बांस और बेत से बनने वाले उपस्कर बनाने का प्रशिक्षण देकर आर्थिक रूप से बिरहोर परिवारों को स्वावलंबी बनाने के प्रति जागरूक किया जाएगा।
इस मौके पर उपायुक्त अबू इमरान ने कहा कि बिरहोर टोला में जो मुलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं है उसे मनरेगा योजना के तहत कराया किया जाएगा। इसके अलावा पेंशन योजना के तहत सभी को पेंशन स्वीकृत किया जाएगा। बिरहोर टोला में समुदायिक भवन, स्वास्थ्य उपकेंद्र एवं बिरहोर परिवार के बच्चों को शिक्षा के लिए उचित व्यवस्था किया जाएगा। और शिक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगली बार जब आयेंगे तो गांव में विकास कार्य नजर आएगा। उपायुक्त ने बिरहोर परिवारों को वस्त्र) देकर सम्मानित किया । और उपायुक्त ने बिरहोर परिवारों के साथ मिलकर पौधारोपण किए। उपायुक्त ने गांव में घंटों तक रह कर ग्रामीणों की समस्याओं से भी रूबरू हुए और संबंधित अधिकारियों को समाधान करने का निर्देश दिया गया।
’इसके अलावा सरकार द्वारा संचालित दीदीबाड़ी लाभुकों के द्वारा गृह वाटिका शुरू किया गया है। और लाभुकों का चयन किया गया।
आपको बता दें कि प्रखंड में सिर्फ हिंदिया कला गांव में ही बिरहोर परिवार नहीं रहते हैं बल्की इसके अलावा आदीम जनजाति बैगा परिवार के सैकड़ों लोग आज भी अधारभूत सुविधा से बंचित है । यह परिवार प्रखंड के कई अलग अलग सुदूरवर्ती गांवों में निवास करते हैं और कई मुलभूत सुविधा से आज भी महरूम हैं। मुख्य रूप से जावादोहरी, सतबहिनी, सिदकी,भितहा, परहियाडीह,भूगडा ,गेंडे,भगिंया धरधरी,झाटी,एवं कुंदा प्रखंड के जगरनाथपुर,सोहरलाट,आसेडीरीधरतीमांडर,हरदियाटांड़ आदि दर्जनों गांव शामिल हैं। इन गांवों में सरकार द्वारा इनके विकास के लिए कई योजनाएं चलाई जाती है परन्तु दुर्भाग्यवश सभी योजनाएं विचौलियों एवं प्रखंड के दलालों का भेंट चढ़ जाता है। जिसके कारण यह परिवार आज भी अपने गांव में मुलभूत सुविधा से बंचित है।
कार्यक्रम में उपायुक्त के आलावा प्रतापपुर बीडीओ मुरली यादव, सीओ जुल्फिकार अंसारी, जेएसएलपीएस बीपीएम नीरज सिंह ,त्ैम्ज्प् डायरेक्टर प्रवीन कुमार, एलडीएम देवव्रत शर्मा, आँगनबाड़ी सुपरवाइजर यसोदा देवी, जिला परिषद रीना देवी,प्रमुख पति कपिल पासवान, थाना प्रभारी विनोद कुमार, के आलावा कई पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।