Advertisements
Spread the love

बाईक और स्कॉर्पियो की टक्कर में चले पत्थर, ट्रैफिक पुलिस ने

संभला मोर्चा, हिंसक घटना का देखें लाईव विडियो…..

धनबाद – जैसे-जैसे सूरज का पारा चढ़ रहा है, वैसे- वैसे लोगों का गुस्सा भी परवान भी चढ़ रहा है ऐसा ही धटना धनबाद के बेकारबांध के निकट मेन रोड पर एक स्कार्पियो और बाईक में टक्कर के बाद सड़क के बीचों -बीच हिंसक रूप का लाईव विडियो का ढिशूम-ढिशूम देखने की मिला। इसी बीच दोनो पक्षों के मारपीट की सूचना किसी ने पुलिस को दे दी मौके पर ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार यादव पहुंचे और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और उनके वाहन को ट्रैफिक थाने में लगवाया।

घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी एवं डीएसपी ने बताया कि स्कॉर्पियो और बाइक सवार के बीच मारपीट हुई है आरोप है कि स्कॉर्पियो पर सवार लोगों ने अपने वाहन के नुकसान की भरपाई के एवज में बाइक सवार से पैसे जबरन ले लिए थे जिसके बाद बाईक सवार के समर्थन में कुछ युवक पहुंचे और दोनो पक्षों में मारपीट शुरू हो गयी। जिसके बाद पुलिस पहुंची और अब दोनों पक्षों के कागजातों ओर दावों की जांच शुरू हो गयी है।

You missed

राजनगर : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के नेतृत्व में निकाला गया तिरंगा यात्रा…