गिरिडीह के डुमरी के कई स्कूलों में नक्सलियों ने चिपकाया पोस्टर, किया शहीद सप्ताह मनाने की अपील ….. .
गिरिडीह : नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान से बौखलाएं माओवादी संगठन ने शनिवार दोपहर गिरिडीह-डुमरी रोड के सरकारी स्कूलों में पोस्टर चिपका शहीद सप्ताह को सफल बनाने की अपील किया है। डुमरी थाना क्षेत्र के उरदांगो उत्क्रमित मध्य विद्यालय और करमाटांड उत्क्रमित मध्य विद्यालय समेत कई सरकारी स्कूलों में नक्सलियों पोस्टरबाजी किया। और 28 जूलाई से तीन अगस्त तक शहीद सप्ताह दिवस को सफल बनाने की अपील की।
सरकारी स्कूलों में चिपकाए गए पोस्टरों में नक्सलियों ने इलाके के लोगों से कई अपील करते हुए कहा कि शहीदों के शहादत को जनता भूले नहीं। इसी शहादत पर झारखंड बना, और पूंजीपतियों के गुलामी से मुक्त कराया गया। लेकिन अब शासन और प्रशासन पूंजीपतियों के बहकावे में आ कर झारखंड को कॉरपोरेट के हाथों में देने के प्रयास में है। लेकिन भाकपा माओवादी संगठन सरकार और प्रशासन के इस मंसूबे को पूरा नहीं होने देगी।
इधर इन स्कूलों में साटे गए पोस्टरों ने इलाके के लोगों को भयभीत कर रखा है। इस दौरान डुमरी पुलिस को जानकारी मिली, तो डुमरी पुलिस भी दोनों स्कूल पहुंच कर सभी पोस्टरों को स्कूलों से हटाई।