हजारीबाग : हजारीबाग चुरचू प्रखंड के चरही लाल बंगला शिव मंदिर नदी से शोभा यात्रा
रिपोर्ट: बालेश्वर महतो
बुधवार के दिन चुरचू प्रखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत चरही के लाल बंगला शिव मंदिर से लेकर नदी से शोभा यात्रा निकाली ।
इस दौरान पूजा,हवन एवम प्रसाद वितरण किया गया । कार्यक्रम मे शामिल थें, चुरचू प्रखंड प्रमुख निरंजन प्रसाद नायक, पूर्व उप प्रमुख चुरचू चोलेश्वर महतो, चरही पंचायत पूर्वी पंचायत समिति सदस्य आशा राय, पूर्व वार्ड सदस्य नर्सिंग राय ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निभाई दीपा कुमारी, रोशनावती देवी, पिंकी देवी अहम भूमिका निभाई। श्रद्धालु महिला, पुरुष, बच्चे-बच्ची और पूरा भक्त परिवार शोभा यात्रा में सामिल हुवे।