Spread the love

आईपीएल गोलीकांड में दोषी ममता देवी की सुनवाई

आज टली…..

हजारीबाग (कृष्ण कुमार शर्मा) आईपीएल गोलीकांड में दोषी करार रामगढ़ विधायक ममता देवी की सजा की सुनवाई आज टल गयी है। एक वकील के निधन की वजह से एमपी-एमएलए कोर्ट की कार्यवाही आज स्थगित कर दिया गया । अब ममता देवी की सजा पर कल यानी 13 दिसंबर को फैसला आ सकता है। बता दें कि इन सभी को 8 दिसंबर को विधायक ममता देवी सहित अन्य 13 लोगों दोषी करार देते हुयेे हजारीबाग कोर्ट के आदेश पर विधायक सहित अन्य 13 लोगों को हिरासत में लिया गया था।