हॉकी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पहुंची जमशेदपुर, जेआरडी टाटा
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में प्रदर्शनी…
जमशेदपुर DEEP : ओडिशा के भुवनेश्वर और राउरकेला में होने वाले हॉकी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी शनिवार को जमशेदपुर पहुंची. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इस ट्रॉफी का प्रदर्शन किया गया. यह प्रदर्शनी शाम 6 बजे तक रहेगी. इस दौरान आम जन इस ट्रॉफी का दीदार कर सकेगी. मौके पर जमशेदपुर के नवल टाटा हॉकी अकादमी और टाटा स्टील के अलावा जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के अधिकारी समेत हॉकी के खिलाड़ी मौजूद रहे. इस हॉकी वर्ल्ड कप की मेजबानी पड़ोसी राज्य ओडिशा कर रहा है. 13 से 29 जनवरी तक चलने वाले इस वर्ल्ड कप की सारे मैच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम और राउरकेला के बीजू पटनायक हॉकी स्टेडियम में आयोजित किए जाने है. इस दौरान टाटा स्टील के स्पोर्ट्स हेड आशीष कुमार ने बताया कि ओडिशा में होने वाले वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पूरे भारत में भ्रमणशील है. आज यह ट्रॉफी जमशेदपुर पहुंची है जहां जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इसकी प्रदर्शनी लगाई गई है. लोग शाम 5 बजे तक ट्रॉफी को देख सकते है.