Spread the love

जमशेदपुर : नीलांचल एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का बदला मार्ग, कुछ ट्रेनों का संचालन रद्द…

रिपोर्ट  : दीप पाल 

जमशेदपुर : उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में कानपुर पुल बायाँ किनारा-कानपुर सेंट्रल के मध्य ब्रिज संख्या 110 पर इंजीनियरिंग कार्य किए जाएंगे। इसके चलते रेलवे ने मेगा ट्रैफिक पावर ब्लॉक की घोषणा की है, जिससे कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है और कुछ ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया गया है।

नीलांचल एक्सप्रेस का बदला मार्ग

पुरी से आनंद विहार जाने वाली 12875 नीलांचल एक्सप्रेस अब 21 मार्च से 29 अप्रैल 2025 तक वाराणसी-लखनऊ के बजाय पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.- मिर्जापुर-प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलेगी। इस बदलाव के चलते यह ट्रेन काशी, वाराणसी जं., भदोही, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं., अमेठी, गौरीगंज, रायबरेली, लखनऊ और उन्नाव स्टेशनों पर नहीं रुकेगी। हालांकि, आनंद विहार से पुरी जाने वाली 12876 नीलांचल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग पर ही चलेगी।

रद्द की गई ट्रेनें

निम्नलिखित ट्रेनों का संचालन पूरी तरह रद्द कर दिया गया है—

09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल (21, 28 मार्च; 04, 11, 18, 25 अप्रैल)

09452 भागलपुर – गांधीधाम स्पेशल (24, 31 मार्च; 07, 14, 21, 28 अप्रैल)

09465 अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन स्पेशल (21, 28 मार्च; 04, 11, 18, 25 अप्रैल)

09466 दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल (24, 31 मार्च; 07, 14, 21, 28 अप्रैल)

मार्ग परिवर्तन वाली ट्रेनें

कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है, जिनमें प्रमुख हैं—

22411 नाहरलगुन – आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस (18 मार्च से 26 अप्रैल तक) अब लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते चलेगी, जिससे कानपुर सेंट्रल पर ठहराव नहीं होगा।

15557 दरभंगा – आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस (20 मार्च से 28 अप्रैल तक) अब लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद के मार्ग से चलेगी, जिससे कानपुर सेंट्रल, इटावा, टूंडला और अलीगढ़ पर ठहराव नहीं होगा।

15705 कटिहार -दिल्ली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस (20 मार्च से 28 अप्रैल तक) अब लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद के मार्ग से चलेगी, जिससे कानपुर सेंट्रल और अलीगढ़ पर ठहराव नहीं होगा।

02563 बरौनी -नई दिल्ली क्लोन स्पेशल (20 मार्च से 30 अप्रैल तक) अब बुढ़वल-सीतापुर सिटी-शाहजहांपुर-बरेली-मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते चलेगी, जिससे ऐशबाग और कानपुर सेंट्रल पर ठहराव नहीं होगा।

13167 कोलकाता -आगरा कैंट एक्सप्रेस (20 मार्च से 24 अप्रैल तक) अब पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.-मिर्जापुर-प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलेगी, जिससे वाराणसी जं., माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, अमेठी, गौरीगंज, रायबरेली और लखनऊ पर ठहराव नहीं होगा।

यात्रियों से अनुरोध

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा से पहले एन टी ई एस ऐप या रेलवे हेल्पलाइन से अपने ट्रेन मार्ग और समय की जानकारी लें, ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके।

You missed