“आतंकी हमले के खिलाफ झामुमो का स्वर : आदित्यपुर में कैंडल मार्च”
संवाददाता : जगबन्धु महतो
आदित्यपुर । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों की याद में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने रविवार शाम आदित्यपुर में कैंडल मार्च निकालकर आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई। पार्टी नेताओं ने पाकिस्तान के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्य समाचार:
आदित्यपुर:
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) सरायकेला जिला कमेटी के बैनर तले रविवार को आदित्यपुर में एक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु निकाला गया यह मार्च एस-टाइप चौक से प्रारंभ होकर शेर पंजाब चौक पर जाकर संपन्न हुआ।
इस कैंडल मार्च में झामुमो के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने सहभागिता की। सभी ने आतंकवादी घटना की तीव्र निंदा करते हुए पाकिस्तान के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग उठाई।
जिला अध्यक्ष डॉ. शुभेंदु महतो ने इस अवसर पर कहा कि आतंकियों ने निर्दोष सैलानियों को निशाना बनाकर भारत की अखंडता को चुनौती दी है। अब केंद्र सरकार को इस कायराना हरकत का करारा जवाब देना चाहिए।
वहीं, झामुमो नेता एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी गणेश महली ने कहा कि अब समय आ गया है जब भारत को पाकिस्तान के विरुद्ध निर्णायक कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि झामुमो शहीद परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा रहेगा और हर संभव सहायता करेगा।
कार्यक्रम के समापन पर उपस्थितजनों ने दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
मार्च में केंद्रीय सचिव गणेश चौधरी, अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष शेख फरीद, आदित्यपुर नगर अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान, पवित्र बर्मन, राजेश लाहा, युवा नेता सन्नी सिंह, वीरेंद्र गुप्ता, भगलु सोरेन, शेख हसन, अमृत महतो, लालबाबू सरदार, प्रदीप बारीक, सोनामुनि लोहार, वैजयंती बारी सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष कार्यकर्ता मौजूद थे।
झामुमो ने इस अवसर पर आतंकवाद के विरुद्ध अपने संघर्ष को और अधिक तीव्र करने का संकल्प लिया तथा देशहित में किसी भी बलिदान के लिए तैयार रहने की घोषणा की।
