Spread the love

सरायकेला-खरसावां (संजय कुमार मिश्रा) जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल ने सोमवार को खरसावां प्रखंड अंतर्गत राजखरसावां के आमदा में निर्माणाधीन 500 बेडेड मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने निर्माणाधीन अस्पताल के कार्यों की जानकारी ली। भवन निर्माण विभाग के कनीय अभियंता द्वारा बताया गया कि अस्पताल का कार्य लगभग 50 से 60% पूरा कर लिया गया है।

Advertisements
Advertisements

कोविड-19 संक्रमण के कारण निर्माण कार्य कुछ दिनों से अभी बंद है। इस दौरान प्रेस से मिलते हुए उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग सचिव के द्वारा अस्पताल में आवश्यकता अनुसार किसी भी प्रकार की विजिबिलिटी या मॉडिफिकेशन के संबंध में सुझाव की मांग के लिए 3 सदस्य की एक टीम बनाई गई है। जिसमें एक सदस्य को मनोनीत करने का निर्देश मिला था।

जिसके तहत अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला को जिला स्तर से 3 सदस्य टीम के लिए मनोनीत किया गया है। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन अस्पताल में आवश्यकतानुसार मॉडिफिकेशन के लिए कमेटी के द्वारा भी निरीक्षण किया गया है। कमेटी द्वारा फाइनलाइज किए गए रिपोर्ट को स्वास्थ्य विभाग को भेजते हुए निर्माणाधीन अस्पताल के कार्य प्रारंभ करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के सचिव के साथ विचार विमर्श किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निर्माण धन अस्पताल के कार्य किस कारण से बंद हैं, और कार्य को प्रारंभ करने के लिए यदि राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के बीच किसी प्रकार की कोआर्डिनेशन की आवश्यकता है तो जिला प्रशासन इसके लिए भी प्रयास करेगा। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, खरसावां प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश मछुआ, सीडीपीओ खरसावां, एमओआईसी खरसावां और एसएमपीओ नंदन उपाध्याय सहित अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed