नामकुम के हजाम में विधायक निधि से
दो सरना स्थल का घेराबंदी का
शिलान्यास राजेश कच्छप की पत्नी
रिया तिर्की ने की ….
रांची डेस्क : रांची जिला अंतर्गत नामकुम प्रखण्ड के ग्राम हजाम में दो सरना स्थान की घेराबंदी का शिलान्यास माननीय विधायक राजेश कच्छप के धर्मपत्नी रिया तिर्की, जिला परिषद सदस्य रीता हीरो, नामकुम प्रखण्ड प्रमुख आशा कच्छप, हुड़वा पंचायत मुखिया शिवचरण कच्छप पंचायत समिति सदस्य कल्याण लिंडा एवं विधायक प्रतिनिधि सतीश पंडा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। विधायक पत्नी रिया तिर्की ने कहा कि वर्तमान में आदिवासीयों की परंपरा विलुप्त हो रही है ।
धीरे-धीरे जातिगत पहचान भी खत्म हो रहा है ऐसे में हमारे झारखंड की धर्म एवं संस्कृति को बचाए रखना है। इसी उद्देश को लेकर खिजरी विधान सभा के हर ग्राम के सरना मासना, हड़गड़ी,कब्रिस्तान की घेराबंदी करते हुए विकसित की जाएगी। विधायक राजेश कच्छप ने ही झारखण्ड विधान सभा में धार्मिक स्थल की घेराबंदी करने की आवाज पुरजोर तरीके से रखे थे। जिसकी नतीजा आज हमारे सामने देखने को मिल रही है। आगे भी कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतरने की भरपूर कोशिश की जाएगी। मौके ग्राम के पाहन लखन पाहन एवं तमाम ग्रामीण मौजूद।