Spread the love

राजनगर : मुरुम डीह पुल पर भीषण सड़क हादसा । एक की मौत…

दो ट्रेलरों में हुई जोरदार टक्कर, एक ट्रेलर पुल के नीचे गिरा, वहीं दूसरे ट्रेलर के चालक की हुई मौत…

रिपोर्ट : रविकांत गोप 

सरायकेला जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के मुरुमडीह पुल पर आज सुबह करीब 6 बजे एक ही दिशा में जा रही ट्रेलर दो ट्रेलरों में एक ट्रेलर ने दूसरे ट्रेलर के पीछे जोरदार टक्कर मारी, जिससे अगला ट्रेलर मुरुम डीह पुल के नींचे जा गिरा । वहीं पिछला ट्रेलर का अगला हिस्सा जहाँ चालक व खलासी बैठे थे,पूरी तरह छतिग्रस्त होकर चालक गाड़ी में फंसा रह गया, जिसे राजनगर पुलिस ने कड़ी मसक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला और ईलाज के लिए राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया । जहां डॉक्टरों ने चालक को मृत घोषित कर दिया। खलासी को हल्की चोटें आई है। घटना के बाद करीब आधे घन्टे तक रोड जाम रहा । पुलिस आकर अवरोध हटाया । पुल के नीचे गिरा ट्रेलर का चालक बाल-बाल बच गया ।‌ उन्हें हल्की चोटें आई है ।

दुर्घटना में मृत चालक का नाम छोटू लाल प्रसाद बताया जा रहा है । जो नवादा जिले का रहनेवाला है और खलासी का नाम पिंटू कुमार है जो गया जिला का रहने वाला है। ट्रेलर रामगढ़ से बड़बिल की ओर जा रही थी ।

You missed