राजनगर प्रखंड कार्यालय में विधिक सेवा प्राधिकार की जागरूकता शिविर में 33,15876 रुपये परिसम्पत्तियों का वितरण किया गया।
राजनगर(रिपोर्ट – रवि कांत गोप) :-राजनगर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में विधिक जागरूकता सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में अतिथि के रूप में जिला अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश कनकन पतदार, अंचलाधिकारी धनंजय कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ाह, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी वसुंधरा दास, प्रधानमंत्री आवास प्रखंड समन्वयक सावन सोय, मुखिया नमिता सोरेन आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम में अतिथि के हाथों 3315876 रुपए परिसम्पति का वितरण किया गया. जिसमें जेएसएलपीएस की 15 लाभुकों के बीच 15 लाख रुपए, कृषि विभाग की ओर से कृषि यंत्र एवं धन बीज 12 लाभुकों के बीच 59500 रुपए, ग्रामीण विकास विभाग से एक लाभुक को मनरेगा ( अनुदान राशि) 30000 रुपये, ग्रामीण विकास विभाग की ओर 12 लाभुकों को बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर आवास योजना 1560000 रुपए, समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 99 लाभुकों को 99000 रुपये,बाल विकास परियोजना की ओर से सात लाभुकों को दिव्यांग यंत्र, ह्वील चेयर, ट्राई साइकिल वितरण योजना 67376 रुपये का वितरण किया गया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडीजे कनकन पतदार ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसी तरह की कोर्ट से संबंधित मामले कई वर्षों से लंबित हो तो उस मामले को मध्यस्थता के माध्यम से खत्म किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि किसी तरह का मामला हो तो पीएलवी के साथ मिल सकते हैं.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीपीएम मनोज तियु,पीएलवी भक्तू मार्डी, आत्मा की बीटीएम जीतवाहन मुर्मू, शंकराचार्य महतो, मुखिया राजो टुडू आदि उपस्थित थे.