Spread the love

230 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ एक महिला गिरफ्तार…

सरायकेला:जगबंधु महतो

Advertisements

सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत मुस्लिम बस्ती में ब्राउन शुगर बेचती एक महिला ड्रग पैडलर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।आदित्यपुर जियाडा स्थित कैंप कार्यालय में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने बताया कि आदित्यपुर पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मुस्लिम बस्ती में एक महिला ब्राउन शुगर की तस्करी कर रही है।

इसके बाद टीम गठित कर मुस्लिम बस्ती में छापामारी करते हुए पुलिस ने 38 वर्षीय नाजमुन निशा नामक महिला को गिरफ्तार किया। जिसके पास तलाशी लेने के क्रम में एक काले रंग के पॉलिथीन में कुल 230 पुड़िया, 20 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया। पुलिस पूछताछ के क्रम में पता चला कि महिला को ड्रग पेडलर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से ब्राउन शुगर की सप्लाई होती थी और वह आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती के क्षेत्र में बेचने का काम कर रही थी।

गिरफ्तार महिला ड्रग पेडलर को पश्चिम बंगाल अंतर्गत मुर्शिदाबाद जिला के रहने वाले लालगोता निवासी मोगला के द्वारा ब्राउन शुगर मिलता था। मोगला को सरायकेला पुलिस की तलाश लंबे समय से है। जो लगातार इस क्षेत्र में ब्राउन शुगर की सप्लाई करता है। सरायकेला पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने बताया कि आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती में ब्राउन शुगर का धंधा रोकने के लिए पुलिस द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

वहीं पुलिस गिरफ्तार महिला ड्रग पैडलर के आपराधिक गतिविधियों को भी देखा जा रहा है। पुलिस अधीक्षक के साथ प्रशिक्षण डीएसपी पूजा कुमारी ,आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार, सब इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार आदि पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

Advertisements

You missed