Spread the love

जेआरजीबी हेंसल शाखा ने केक काटकर व बच्चों को शिक्षा सामग्री वितरण कर मनाया छठवां स्थापना दिवस।

राजनगर(रिपोर्ट – रविकांत गोप) :- झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक ने 1अप्रैल 2024 को अपना छठवा स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के हेंसल शाखा कार्यालय में कार्यलय प्रबंधक रुक्सार आलम खान के नेतृत्व में केक काटे गए एवं छोटे छोटे स्कूली छात्र छात्राओं के बीच शिक्षा सामग्री(कॉपी,पेंसिल) आदि का वितरण किया गया।इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राम प्रधान, समाजसेवी एवं अन्य गणमान्य उपस्थित हुए।
वहीं हेंसल शाखा के शाखा प्रबंधक रुक्सार आलम खान ने बताया कि बैंक के महीने भर चलने वाले स्थापना दिवस माह में ग्राहक सम्मान करना, स्वच्छता, स्वास्थ्य, वृक्षारोपण करना , स्थानीय स्कूलों में प्रतिभाशाली छात्रों को पुरस्कृत करना आदि शामिलहैं।
झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक अपनी 446 शाखाओं के साथ झारखण्ड राज्य का तीसरा सबसे बड़ा बैंकिंग नेटवर्क है।जिसका प्रधान कार्यालय रांची में है और यह आठ क्षेत्रों में बेहतर ग्राहक सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। सिंहभूम क्षेत्र 3 जिलों में विस्तृत अपनी 81 शाखाओं के साथ इस बैंक का न सिर्फ सबसे बड़ा क्षेत्र ही है अपितु व्यवसाय के अपार संभावनाओ वाला क्षेत्र है।
हेंसल के शाखा प्रबंधक ने मौके पर उपस्थित लोगों को विस्तृत जानकारी देते हुए कहा :- सिंहभूम क्षेत्र की 81 शाखाओं द्वारा 43000 किसानो को KCCद्वारा और 9500 स्वयं सहायता समूह की 1 लाख महिलाओं को प्रत्यक्ष रूप से ऋण मुहैया करा चूका है। इसके अलावा स्वयं सहायता समूह की 301 महिलाओं को पिछले तीन महीनो में 8 करोड़ रूपए का व्यक्तिगत ऋण उपलब्ध् कराया गया।कृषि ऋण के अलावा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कम व्याज दर पर हाउसिंग लोन उपलब्ध कराना भी हमारी प्रथमिकता है ।पिछले वित्तीय वर्ष में सिंहभूम क्षेत्र में रोजगार सृजन के लिए 26 करोड़ रूपए के 116 पीएम्इजीपी उद्यमियों को ऋण वितरित किये, जिसमे ग्राहकों को 7.5 करोड़ की सब्सिडी दी गयी। पीएमफएम्इ योजना के अंतर्गत खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों को तथा पीएम स्वनिधि योजना के तहत छोटे व्यवसायों को वित्त प्रदान करना भी हमारे बैंक का ध्येय है। बैंक में सभी अत्याधुनिक सुविधाऐं जैसे नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और व्हाट्सएप बैंकिंग भी है।

Advertisements
Advertisements

You missed