रमेश हांसदा ने कहा चम्पाई सोरेन के मुख्यमंत्री बनने से झामुमों की वंशवाद राजनिति के खिलाफ एक अच्छा उधारण रहा…
सरायकेला डेस्क: चंपई सोरेन के नये सीएम बने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य एवं कभी झारखंड मुक्ति मोर्चा के कद्दावर नेता रहे रमेश हांसदा ने प्रतिक्रिया देते हुये कहा की झारखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में चंपई सोरेन का नाम आना सरायकेला खरसावां जिला के लिए एक खुशी की बात है ।हेमंत सोरेन के इस्तीफा देने के बाद उनके मुख्यमंत्री बनना वंशवाद के राजनीति के खिलाफ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने एक अच्छा उदाहरण होगा ।
आज के दिनों में भले ही चंपई सोरेन हमारे राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी हैं के बावजूद इसके हम उनसे उम्मीद करेंगे कि इस राज्य को आगे बढ़ाने में उनका अनुभव ,आदिवासियों के लिए उनका सोच ,झारखंड को आगे ले जाने के लिए उनके विचार और एक लंबा समय तक राजनीति में बने रहने का अनुभव को का इस्तेमाल कर झारखंड को वर्तमान अराजकता से मुक्त करेंगे भाजपा एक सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाती रहेगी ।आने वाले सरकार को हमारी ओर से हार्दिक बधाई।