Spread the love

रमेश हांसदा ने कहा चम्पाई सोरेन के मुख्यमंत्री बनने से झामुमों की वंशवाद राजनिति के खिलाफ एक अच्छा उधारण रहा…

सरायकेला डेस्क: चंपई सोरेन के नये सीएम बने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य एवं कभी झारखंड मुक्ति मोर्चा के कद्दावर नेता रहे रमेश हांसदा ने प्रतिक्रिया देते हुये कहा की झारखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में चंपई सोरेन का नाम आना सरायकेला खरसावां जिला के लिए एक खुशी की बात है ।हेमंत सोरेन के इस्तीफा देने के बाद उनके मुख्यमंत्री बनना वंशवाद के राजनीति के खिलाफ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने एक अच्छा उदाहरण होगा ।

Advertisements
Advertisements

आज के दिनों में भले ही चंपई सोरेन हमारे राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी हैं के बावजूद इसके हम उनसे उम्मीद करेंगे कि इस राज्य को आगे बढ़ाने में उनका अनुभव ,आदिवासियों के लिए उनका सोच ,झारखंड को आगे ले जाने के लिए उनके विचार और एक लंबा समय तक राजनीति में बने रहने का अनुभव को का इस्तेमाल कर झारखंड को वर्तमान अराजकता से मुक्त करेंगे भाजपा एक सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाती रहेगी ।आने वाले सरकार को हमारी ओर से हार्दिक बधाई।

Advertisements