गोल्ड मेडल जीत कर विद्यालय एवं क्षेत्र का मान बढ़ाया…
राँची/अनगड़ा (अर्जुन कुमार )। गोंदलीपोखर मध्य एवं उच्च विद्यालय हेसल अनगड़ा के पांचवीं वर्ग के दो छात्र शशि मुंडा और नीरज बेदया ने तैसवीं झारखंड राज्य जुनियर एवं सब जुनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है। ज्ञात हो कि यह प्रतियोगिता 4अगस्त से 6अगस्त तक धनबाद में आयोजित किया गया था।
स्वर्ण पदक विजेता दोनों छात्रों को विद्यालय के सचिव सह झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ अमर कुमार चौधरी व प्रधानाध्यापक ब्रजेश कुमार महतो ने गोंदलीपोखर मध्य एवं उच्च विद्यालय एवं अनगड़ा प्रखंड का मान बढ़ाने के लिए शुभकामनाएं दिए हैं और दोनों विद्यार्थियों को सफल जीवन का शुभकामनाएं दिये ।
