जाल बिछाकर पुलिस ने खदेड़कर सोनू शर्मा को किया
गिरफ्तार, झारखण्ड से बिहार में कर रहा था शराब की
तस्करी, अपराधी कालू लामा हत्याकांड का मुख्य
आरोपी था सोनू शर्मा….
राँची ब्यूरो : राँची पुलिस को लम्बे समय के बाद फरार कुख्यात अपराधी लवकुश शर्मा का भांजा सोनू शर्मा को बिहार और झारखण्ड के सीमावर्ती क्षेत्र चतरा के हंटरगंज से गिरफ्तार किया । वही जानकारी हो कि अपराधी कालू लामा की बीते 27 जनवरी को कुख्यात अपराधी कालू लामा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।इस हत्या के बाद राजधानी में सनसनी फैल गई थी। वही हत्याकांड के मुख्य आरोपी व शूटर लव कुश शर्मा का भांजा सोनू शर्मा था। गिरफ्तार अपराधी से पुलिस तत्काल पुछताछ कर रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा राँची पुलिस करेगी।
शराब तस्करी के चक्कर मे कुख्यात अपराधी धरा गया
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपराधी सोनू शर्मा बिहार से सटा झारखण्ड के चतरा जिले के हंटरगंज में हर दिन शराब की तस्करी और शराब पीने आया करता था। बताया जाता है कि बिहार में शराब बंद होने के कारण झारखण्ड से शराब का खेफ बिहार के अंदर प्रवेश करवाता था। और बिहार से सटे एक इलाके में शराब पीने का महफ़िल जमता था। इसकी जानकारी राँची पुलिस को मिल गई।पुलिस को सूचना मिली थी कि अपराधी सोनू शर्मा फिर हंटरगंज के इलाके में शराब पीने पहुँचा है।चतरा पुलिस के साथ राँची पुलिस की एक टीम ने जाल बिछाया और वहां पहले से मौजूद था।उसके बाद पुलिस ने दौड़ाकर सोनू शर्मा को दबोचा है।साथ चार अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है।सम्भवतः पूछताछ के बाद आज मीडिया के सामने प्रस्तुत किया जाएगा।
सोनू शर्मा को डर था कालू लामा उसकी हत्या कर देगा
लवकुश शर्मा का भाई सोनू शर्मा इस बात को लेकर घबराने लगा था कि कहीं कालू लामा उसकी हत्या न करा दे. इसके बाद दोनों भाइयों ने बिहार से शूटर बुलाकर घटना को अंजाम दिया. दोनों गिरोह के बीच एक ओर एदलहातू में जमीन कारोबार करने को लेकर विवाद चल रहा था. जिसके बाद सोनू शर्मा ने कालू लामा की गोली मारकर हत्या कर दी।