सरायकेला-खरसावां (संजय कुमार मिश्रा) जिले में मानसून के प्रवेश के साथ बरसात के मौसम के शुभारंभ को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। इसे लेकर एक ओर जहां वज्रपात से सुरक्षा के लिए सभी प्रखंडों एवं पंचायतों में जन जागरूकता रथ के भ्रमण कराते हुए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा जिले में संभावित बाढ़ के खतरे से बचाव कार्य के लिए भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी सरायकेला खरसावां के द्वारा अनुमंडलवार गोताखोरों की सूची जारी की गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला सचिव देवाधिदेव चटर्जी ने बताया है कि अनुमंडलवार सूचीबद्ध गोताखोर बाढ़ से बचाव कार्य के लिए मुस्तैद रहेंगे। जिसका मुख्य उद्देश्य संभावित बाढ़ से जान माल की क्षति को नियंत्रित करना है।
अनुमंडलवार मुस्तैद रहेंगे गोताखोर:-
चांडिल अनुमंडल के लिए- श्यामल मार्डी, नारायण गोप, ईश्वर गोप, किरन हेंब्रम, नवल किशोर गोप, नरेन किस्कू, सुनीता हेंब्रम एवं सचिव महतो।
सरायकेला अनुमंडल के लिए- दयाशंकर मिश्रा, राजेश कुमार, संतोष कुमार, संजय तिवारी, अमित लहरी, अमन पांडेय, धीरज कुमार, दीपक कुमार, नसरुद्दीन एवं प्रेम कुमार।
