Spread the love

भू माफिया और बालू माफियाओं पर होगी कार्रवाई आयुक्त

कोल्हान….

आदित्यपुर (ए के मिश्र) कोल्हान प्रमंडल के आयुक्त मनोज कुमार ने कड़े रुख अख्तियार करते हुए भू माफियाओं और बालू माफियाओं पर कार्रवाई करने का आदेश, अधिनस्थ पदाधिकारियों को दिया है। कोल्हान आयुक्त मनोज कुमार ने संवाददाता को बातचीत के दौरान बताया कि अवैध बालू का कारोबार होने और सरकारी जमीन अतिक्रमण होने की लगातार सूचनाएं मिल रही है। जिसे गंभीरता से लेते हुए अधीनस्थ पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया है।

बालू के अवैध कारोबार एवं सरकारी जमीन को अतिक्रमण किए गए लोगों से अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु निर्देशित किया गया है। सूचनाएं मिल रही है कि अंचल कार्यालय के कर्मचारी पदाधिकारियों की सांठगांठ से जमीन माफियाओं के हौसले बुलंद है, और सरकारी जमीन का धड़ल्ले से अतिक्रमण किया जा रहा है। जिसको गंभीरता से लेते हुए अधीनस्थ पदाधिकारियों को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है ,और जांच में अंचल कार्यालय के कर्मचारी पदाधिकारी दोषी पाए जाते हैं तो उन पर भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

वही बालू माफियाओं के अवैध कारोबार से संबंधित सूचना पर पदाधिकारियों को करवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है ।उक्त बातें कोल्हान आयुक्त मनोज कुमार ने संवाददाता को बातचीत के क्रम में बताया। कोल्हान आयुक्त के पहुंचे इस आदेश से माफियाओं में जहां दहशत फैला हुआ है ।वही पदाधिकारी भी सकते में हैं। पदाधिकारियों और माफियाओं से सांठगांठ करने वाले पदाधिकारी कर्मचारी को आदेश मिलते ही, यह खबर भूमाफिया और बालू माफियाओं के पास पहुंचने से हड़कंप और दहशत फैला हुआ है। वहीं गम्हरिया अंचल के पदाधिकारी कर्मचारियों पर लगते आरोप के संबंध में और अतिक्रमण के मामले में हमेशा बैकफुट पर रहने के संबंध में और सरकारी जमीन के अतिक्रमण के मामले में बात करने पर कोल्हान आयुक्त मनोज कुमार द्वारा बताया गया कि इसे हम अपने स्तर से दिखते हैं ,और जांच कराते हैं।

Advertisements

You missed