Spread the love

फ्लीटगार्ड कंपनी की ओर से प्रतापपुर खुंचीडीह में आयोजित किया गया स्वास्थ्य जांच शिविर…

सरायकेला Sanjay । फ्लीटगार्ड कंपनी कोलाबीरा के तत्वाधान प्रतापपुर खुंचीडीह में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। पहली बार उक्त गांव में लगाए गए स्वास्थ्य जांच शिविर में रक्त जांच, नेत्र जांच और जनरल डिजीज को लेकर कुल 75 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य शंभू मंडल, कंपनी के एचआर तपन दास, अरिंदम विश्वास और एसएस मिश्रा उपस्थित रहे। स्थानीय ग्रामीणों में विराम माझी एवं शिवराम बास्के सहित अन्य ग्रामीणों का शिविर के सफल संचालन में सराहनीय योगदान रहा।

You missed