Spread the love

चेंबर ऑफ कॉमर्स ने उपायुक्त को पत्र लिखकर वैकल्पिक

व्यवस्था के साथ निबंधन कार्य शुरू करने की मांग की…

सरायकेला। डीड राइटरों द्वारा अवर निबंधक के ऊपर कार्रवाई नहीं होने तक जमीन निबंधन और निबंधन कार्यालय से संबंधित सभी कार्यों का बहिष्कार किया जा रहा है। जिससे उत्पन्न अराजक स्थिति को देखते हुए चेंबर ऑफ कॉमर्स सरायकेला खरसावां के महासचिव मनोज कुमार चौधरी ने उपायुक्त को पत्र लिखकर वैकल्पिक व्यवस्था के साथ निबंधन कार्य शुरू करने की मांग की है।

Advertisements
Advertisements

अपने लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि जिला अवर निबंधक के क्रियाकलापों और कारनामों से त्रस्त होकर डीड राइटरों ने सामूहिक रूप से लिखित शिकायत करते हुए कार्य बहिष्कार कर रखा है। वर्तमान में निबंधन एवं निबंधन कार्यालय से संबंधित सभी कार्य बंद होने के कारण आम जनता और व्यापारियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने डीड राइटरों की मांग का समर्थन करते हुए अवर निबंधक के क्रियाकलापों की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। तथा आम जनता की सहूलियत के लिए जांच पूरी होने तक वर्तमान अवर निबंधक को निबंधन कार्य से दूर रखते हुए किसी अन्य पदाधिकारी को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत निबंधन कार्यों का निष्पादन करने की जिम्मेदारी देने की मांग की है।

Advertisements

You missed