सरायकेला : नीति आयोग की टीम अपने दो दिवसीय अकांक्षी प्रखंड गम्हरिया भ्रमण…
नीति आयोग की टीम अपने दो दिवसीय अकांक्षी प्रखंड गम्हरिया भ्रमण के दूसरे दिन बुधवार को आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर पहुंची जहां टीम के सदस्यों ने ऑटो क्लस्टर के कार्य प्रणाली को जाना ।
इस मौके पर उपयुक्त रविशंकर शुक्ला ने बताया कि, इस संस्थान में युवाओं को तकनीकी जानकारी के साथ रोजगार दी जाती है । हाल ही में जिला प्रशासन ने अल कबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज के साथ संस्थान का एमओयू कराया है ताकि वहां प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद छात्र ऑटो क्लस्टर के जरिए रोजगार प्राप्त कर सके । उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन उच्च एवं तकनीकी शिक्षण संस्थानों में शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं को रोजगार से जोड़ने के लिए सतत प्रयासरत है । ऐसे संस्थाओं के साथ उनका करार कराया जा रहा है, ताकि शिक्षा प्राप्त करने के बाद छात्र- छात्राएं बेरोजगार ना रहे ।
इसपर नीति आयोग की टीम ने संतुष्टि जताई और जिला प्रशासन द्वारा बेरोजगारी को लेकर उठाया गया एक बेहतरीन कार्य बताया ।