Spread the love

भड़काऊ व अश्लील संगीत बजाने पर रहेगी पाबंदी; सरायकेला थाना क्षेत्र में निकलेगा 4 लाइसेंसी व 9 गैर लाइसेंसी अखाड़ों का रामनवमी जुलूस…

सरायकेला Sanjay: सरायकेला प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार की अध्यक्षता में सरायकेला थाना परिसर में रामनवमी, सरहुल व रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक सोमवार को हुई। बैठक में मुख्य रुप से जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा उपस्थित रहे। जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने उत्साह व हर्षोल्लास के साथ आपसी समन्वय और भाईचारे के साथ रामनवमी समेत सभी त्योहार मनाने की बात कही। कहा कि सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने के लिए प्रशासन का सहयोग करे।

सरायकेला के प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने अखाड़ा जुलूस को लेकर सरकार के दिशा निर्देशों की जानकारी देते हुए कहा कि जारी सभी नियमों का पालन सख्ती से करना है। इस बार के जुलूस में कोविड की कोई पाबंदी नही है। लेकिन सभी आपसी समन्वय के साथ उत्साह के साथ त्योहार मनाएं। बीडीओ ने कहा कि सभी अखाड़ा जुलूस अपने सदस्यों के साथ बैठक कर गाइडलाइन की जानकारी दे साथ ही रुट चार्ट का निरीक्षण कर ले। सरायकेला अंचल के पुलिस इंस्पेक्टर राम अनुप महतो व सरायकेला के थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने कहा कि सभी अखाड़ा जुलूस रुट चार्ट के आधार पर ससमय जुलूस निकाले। कोई भी अफवाह पर ध्यान ना दे बल्कि इसकी सूचना तुरंत थाना को दे। किसी भी जुलूस द्वारा भड़काऊ व अश्लील गाना संगीत नही बजाना है।

बताया गया कि डीजे पर पाबंदी नही है। लेकिन कम साउंड पर बजाना है। किसी के विरुद्व डीजे में तेज ध्वनि के साथ बजाने की शिकायत मिलने पर साउंड सिस्टम जब्त करते हुए संबंधित अखाड़ा पर कानूनी कारवाई होगी। सभी अखाड़ा 23 मार्च तक जुलूस का रुट चार्ट व पांच वैलेंटियर की सूची आधार कार्ड के साथ अनिवार्य रुप से थाना में जमा कर दे नही तो कारवाई होगी। बताया गया कि सरायकेला थाना क्षेत्र में 4 लाइसेंसी व 9 गैर लाइसेंसी अखाड़ा जुलूस निकाला जाएगा। जबकि इस वर्ष सरायकेला के टाउन हॉल से एक अन्य अखाड़ा द्वारा भी जुलूस निकाला जाएगा जो पूरे बाजार क्षेत्र का भ्रमण करेगी।

बताया गया कि 31 मार्च को थाना चौक, राजबांध, नोरोडीह व कोलाबीरा अखाड़ा द्वारा जुलूस निकाला जाएगा, जबकि अन्य अखाड़ा द्वारा 30 मार्च को जुलूस निकाला जाएगा। मौके पर थाना प्रभारी नीतीश कुमार, जिप सदस्य शंभु मंडल, महेश जारीका, प्रेम अग्रवाल, सुशील षाड़ंगी, शंभु अग्रवाल, जलेश कवि, निर्मल आचार्य, गोपीनाथ गागराई, लीपु मोहंती, बासुदेव महतो, संजय चौधरी व मो नसीम समेत अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed