गाय के झुंड के अचानक बाईक के सामने आ जाने से बाईक
सवार गिर कर हुआ घायल…..
सरायकेला : सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला-चाईबासा मुख्य मार्ग पर अचानक से चार पांच गाय के दौड़ कर बाईक के सामने आ जाने से बाईक सवार गिर कर घायल हो गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को संध्या 5 बजे के आस पास सिंद्री का रहने वाला 40 वर्षीय युवक बुद्धेश्वर महतो चक्रधरपुर में बिजली विभाग में काम करता है, वह अपने बाईक से ड्यूटी के लिए चक्रधरपुर जा रहा था। तभी सरायकेला-चाईबासा मुख्य मार्ग पर टांगरानी के पास चार पांच गाय के अचानक से बाईक के सामने आ जाने से बाईक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई।
जिससे बाईक सवार बुद्धेश्वर बुरी तरह घायल हो गया. घायल को स्थानीय लोगो की सहायता से रोड एंबुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल सरायकेला भेजा गया। जहां उसका ईलाज चल रहा है.
Related posts:
