Spread the love

ईस्ट जोन चेस चैंपियनशिप (पुरुष)  की मेजबानी करेगी  सरला बिरला विश्विद्यालय

रिपोर्ट : अर्जुन कुमार प्रमाणिक

राँची /नामकुम । सरला बिरला विश्वविद्यालय के लिए यह गौरव का क्षण है कि एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (एआईयू) की ओर से इस वर्ष ईस्ट जोन चेस चैंपियनशिप (पुरुष) 2024-25 के आयोजन की मेजबानी विवि को मिली है। विवि परिसर के जीडी बिरला सभागार में इस टूर्नामेंट का आयोजन  3 से 8 फरवरी तक किया जा रहा है। टूर्नामेंट में 28 विश्वविद्यालयों के 158 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। 3 फरवरी को प्रतियोगिता का उद्घाटन शाम 3 बजे होगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एआईयू में संयुक्त सचिव डॉ. बलजीत सिंह सेखों, यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स होंगे। इस अवसर पर एआईयू के ऑब्जर्बर डॉ. एन. आर. रामकुमार, चीफ आर्बिटर  असित वरुण चौधरी के अलावा ऑल झारखंड चेस एसोसिएशन के सचिव मनीष कुमार एवं रांची डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन के सचिव नवजोत अलंग भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ. श्यामा प्रसाद विश्वविद्यालय के वीसी डॉ. तपन कुमार शांडिल्य एवं नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. अशोक पाटिल उपस्थित रहेंगे। 8 फरवरी को प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि झारखंड उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति डॉ. एस. एन. पाठक होंगे।