Spread the love

10 दिवसीय मुर्गी पालन प्रशिक्षण 21 से…

सरायकेला:संजय मिश्रा

सरायकेला। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सरायकेला द्वारा आगामी 21 जुलाई से 10 दिवसीय मुर्गी पालन का नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षुओं को मुर्गी पालन के तरीकों की तकनीकी जानकारी दी जाएगी। ताकि इस प्रशिक्षण शिविर में शामिल होकर प्रशिक्षु मुर्गी पालन को लेकर अपने स्वरोजगार से जुड़ सकें।

केंद्र के निर्देशक निशारानी किडो ने बताया कि 18 से 45 वर्ष के युवक एवं युवतियां निशुल्क इस प्रशिक्षण शिविर में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि 10 दिवसीय इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक प्रशिक्षण की अवधि रहेगी। इस दौरान सभी प्रशिक्षुओं को भोजन, छात्रावास तथा प्रशिक्षण में कॉपी-किताब व ड्रेस नि:शुल्क संस्थान की ओर से दिया जाएगा।

Advertisements

You missed