दूसरे दिन तीन विधानसभा क्षेत्र के लिए खरीदे गए कुल 11 नॉमिनेशन फॉर्म।
सरायकेला: संजय मिश्रा । सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत तीनों विधानसभा क्षेत्र सरायकेला, खरसावां और इचागढ़ के लिए आगामी 13 नवंबर को मतदान होना है। इसे लेकर शुक्रवार से नॉमिनेशन फॉर्म खरीदने और नॉमिनेशन करने की शुरुआत हो गई है। जिसके तहत शुक्रवार को कुल पांच नॉमिनेशन फॉर्म खरीदे गए थे। जबकि एक भी नॉमिनेशन नहीं किया गया था। इसी प्रकार दूसरे दिन शनिवार को ईचागढ़ विधानसभा के लिए छह, सरायकेला विधानसभा के लिए चार और खरसावां विधानसभा के लिए एक नॉमिनेशन फॉर्म खरीदे गए। जबकि शनिवार को भी एक भी नॉमिनेशन नहीं किया गया है।
