अवैध कारोबार बंद कर दे वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहें, उत्पाद अधीक्षक…
सरायकेला:ए के मिश्र
सरायकेला खरसावां जिले के नवनियुक्त उत्पाद अधीक्षक श्रीमती विमला लकड़ा ने पदभार लेते ही शराब माफियाओं को चेतावनी देते हुए कहा है कि अवैध कारोबार बंद कर दें वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहें। सरायकेला खरसावां जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चल रहे अवैध शराब के विरुद्ध बड़े पैमाने पर अभियान पूर्व के पदाधिकारियों द्वारा चलाए जाते रहे हैं।
पूर्व उत्पाद अधीक्षक अजय कुमार सिंह का चाईबासा स्थानांतरण होने के बाद नए उत्पाद अधीक्षक को प्रभार देते और स्वागत करते हुए । वहीं नए पदाधिकारी उत्पाद अधीक्षक विमला लकड़ा द्वारा पदभार लेते ही सभी अवैध शराब के कारोबार को बंद करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
