मारवाड़ी युवा मंच सरायकेला शाखा के नए सत्र का हुआ शपथ ग्रहण समारोह…
सरायकेला:संजय मिश्रा
सरायकेला। मारवाड़ी युवा मंच सरायकेला शाखा के नए सत्र 2024-25 के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। अग्रसेन ठाकुरबारी भवन धर्मशाला सरायकेला में आयोजित उक्त शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम सुल्तानिया उपस्थित रहे।
इस अवसर पर नए सत्र के लिए नीतीश चौधरी को अध्यक्ष, अनमोल सेक्सरिया को सचिव एवं अभिषेक सेक्सरिया को कोषाध्यक्ष पद के लिए शपथ ग्रहण कराया गया। मौके पर 25 सदस्यीय कार्यकारिणी समिति की घोषणा की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व अध्यक्ष आकाश अग्रवाल ने नए अध्यक्ष और उनकी पूरी टीम को बधाई दी। और कहा कि मारवाड़ी युवा मंच जामवंत की भूमिका निभाते हैं। और युवाओं को उसके समर्थ का बोध कराते हैं।
मौके पर मारवाड़ी सम्मेलन के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने अपने संबोधन में नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं उनके पूरे टीम को शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रहित में सामाजिक कार्य के लिए प्रेरित किया। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम सुल्तानिया द्वारा नव निर्वाचित अध्यक्ष को अपने कार्यकाल को बेहतर बनाने के सुझाव दिए गए।
इस अवसर पर प्रेस प्रभारी दिनेश कुमार अग्रवाल, नए कार्यकारिणी सदस्य उपाध्यक्ष आनंद अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, साकेत सेक्सरिया, केशव अग्रवाल, केशव लोहरीवाल एवं ऋतुराज बुढ़िया मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
शपथ ग्रहण के पश्चात नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उनकी टीम के द्वारा शाखा के समस्त पूर्व अध्यक्षों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए राहुल अग्रवाल ने मारवाड़ी युवा मंच सरायकेला शाखा की ओर से पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम सुल्तानिया सहित उपस्थित समस्त अतिथियों का आभार जताया गया।
