सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) अपनी सरकार के रूप में राज्य और राज्यवासियों के लिए हेमंत सोरेन की सरकार समर्पित भाव से कार्य कर रही है। सरायकेला पहुंचे राज्य के परिवहन सह आदिवासी कल्याण मंत्री चंपाई सोरेन स्थानीय सर्किट हाउस में प्रेस से मिलते हुए उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद ही कोरोना का संकट देश सहित राज्य पर भी बुरी तरह से मंडराया। जिसके दोनों ही वेब में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में जन जन के हित में स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं को लेकर बेहतर कार्य किया गया। जिसका परिणाम है कि बेहतर अवसर के साथ राज्य की जनता को इस महामारी से सकुशल उबारने का कार्य संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि समय के साथ जनहित में विकास के कार्य भी राज्य में निरंतर क्रियाशील रहे हैं।
मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2021 शेष बचे समय को नियुक्ति वर्ष के रूप में घोषणा किए जाने पर उन्होंने इसे एक बेहतर शुभारंभ कहा है। कहा है कि सभी विभागों द्वारा तैयारियां शुरू करते हुए रिक्तियों के साथ नियुक्ति नियमावली पर कार्य किया जा रहा है। और जल्द ही इसके परिणाम नियुक्ति के रूप में सामने दिखेंगे।
अनलॉक 4.0 पर उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान भी राज्य के छोटे छोटे व्यापारियों के हितों का ध्यान रखा है। इसी के साथ रोजगार के लिए अब बाजार खुले रहने का समय भी राज्य सरकार द्वारा बढ़ा दिया गया है। परंतु अन्य राज्यों से परिवहन व्यवस्था को लेकर कोविड-19 गाइडलाइन के तहत ई-पास की व्यवस्था जारी रखी गई है। ताकि कोरोनावायरस के संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके।
राज्य सरकार द्वारा टीएसी के गठन को एक बड़ी पहल बताते हुए उन्होंने कहा है कि इससे संपूर्ण राज्य का कल्याण संभव होगा। और साथ ही आदिवासी समाज के मूल सभ्यता एवं संस्कृति को विकास के साथ संरक्षण प्राप्त होगा। और बेहतर पहचान स्थापित हो सकेगा।इसके माध्यम से राज्य सरकार सर्व कल्याण की दिशा में एक बड़ी पहल करने जा रही है।
मौके पर झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि सोनाराम बोदरा सहित लिपू महंती, शंभू आचार्य, सानंद आचार्य सहित अन्य उपस्थित रहे।
Advertisements
Advertisements