जंगलों में बाघों की खोज के लिए शुरू हुआ आठ दिवसीय
ऑल इंडिया टाइगर ऐस्टीमेशन 2021-22.
सरायकेला। एमएस ट्राईप्स जियोलॉजिकल एप के माध्यम से जंगलों में बाघों की ट्रेसिंग के आठ दिवसीय गणना कार्यक्रम का बुधवार से शुभारंभ किया गया। ऑल इंडिया टाइगर ऐस्टीमेशन 2021-22 के तहत शुरू किए गए उक्त गणना कार्य के संबंध में बताया गया कि गणना कार्य बड़े मांसाहारी, सहभक्षी, शाकाहारी एवं अन्य वन्यजीवों के अनुश्रवण के लिए महत्वपूर्ण है। एमएस ट्रिप्स जियोलॉजिकल एप के माध्यम से बाघ तथा अन्य बड़े मांसाहारी एवं शाकाहारी वन्यजीवों के रहने के अति संभावना वाले क्षेत्र में ट्रेसिंग के कार्य किए जा रहे हैं। राजनगर वन परिसर के फॉरेस्टर शुभम पंडा अन्य वनरक्षियों एवं स्थानीय ग्रामीणों के साथ पहले दिन के सेंसस कार्यक्रम में चौड़ाडीह संरक्षित वन क्षेत्र में गणना के कार्य किए। जहां उन्हें जंगली हाथी, इंडियन फॉक्स एवं जंगली भालू के ताजे पैरों के निशान के आधार पर उनके पाए जाने के साक्ष्य मिले हैं। उन्होंने बताया है कि पहले दिन साईन सर्वे के तहत 5 किलोमीटर दायरे में सेंसस कार्य किया गया है। जो आगामी 8 दिसंबर तक विभागीय निर्देशानुसार विभिन्न चरणों में संपन्न किया जाएगा।
